फैमेली वालो के लिए 5 धमाकेदार EV कार, जोकि रेंज के मामले में हे दमदार

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस लेख में स्वागत हे दोस्तों अगर आप भी कार का इस्तेमाल रोजाना करते हे तो शायद आप पेट्रोल एवं डीज़ल के खर्चे से काफी परेशान हो गए होंगे क्योकि इस वक्त इनकी कीमतों में निरंतर वर्दी हो रही हे इसके अलावा भी फ्यूल पर चलने वाली जो कारे होती हे वो काफी ज्यादा प्रदूषण का निर्माण करती हे जो की हमारी सेहत एवं पर्यावरण के लिए भी काफी ज्यादा हानिकारक हे, लेकिन हम इन सभी का समाधान देखे तो हमारे पास इन सभी का केवल एक ही बेहतरीन समाधान निकल कर आता हे और वो हे EV कार, क्योकि यह चलने में काफी ज्यादा किफायती हे और यह प्रदुषण भी उत्पन नहीं करती हे इस लिए यह एक काफी ज्यादा बेहतरीन विकल्प हो सकता हे, इस लेख में हम 5 EV कार बताने वाले हे जो आपको काफी अच्छी रेंज भी प्रधान करेगी और आपके चलने की लागत को भी काफी कम कर देगी इसके अलावा यह पर्यावरण के लिए भी काफी ज्यादा सुरक्षित हे चलिए जानते हे इनके बारे में

MG ZS EV

दोस्तों अगर हम सबसे पहली कार की बात करे तो यह हे MG Zs EV, वैसे भारत में 2024 में टाटा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा EV बेचने वाली कोई कंपनी हे तो वो MG ही हे और अगर हम बात करे इस कार की तो यह कार काफी ज्यादा प्रसिद्ध हे क्योकि इस कार के लुक काफी अच्छे देखने को मिल जाते हे साथ ही में इसमें काफी ज्यादा बेहतरीन फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हे इस कार की मोटर 177 की पावर और 280nm का टॉर्क जनरेट करती हे इसकी बैटरी 50kw की हे जो लगभग 461km प्रति चार्ज रेंग उपलब्ध करवाती हे अगर आप इस कार को अपने घर पर AC चार्ज करते हे तो यह पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 8-9 घंटे का समय लेती हे वही अगर आप इसे DC चार्जर से चार्ज करते हे तो पूरी तरह चार्ज होने में यह लगभग 1 घंटे का समय लेगी इस कार में आपको काफी फीचर्स देखने को मिल जाते हे जैसे रेन सेंसिंग वाइपर, पावर एडजेस्ट ड्राइवर सीट, ड्यूल पैनोरोमीक स्काई रूफ, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि अगर हम इसकी कीमत की बात करे तो यह भारत में लगभग 19 लाख रूपये के आस पास उपलब्ध है।

Mahindra XUV 400

दोस्तों भारत में अगर टाटा के बाद लोगो को किसी कम्पनी की EV कार का इंतज़ार था तो वो महिंद्रा ही हे क्योकि यह एक भारतीय कंपनी हे और इसकी सर्विस काफी ज्यादा जबरदस्त हे अगर हम इस कार की बात करे तो इस कार को जनवरी 2024 में भारत में लॉच किया गया था यह कार महिंद्रा की तरफ से आने वाली हे पहली EV कार हे यह महिंद्रा XUV 300 पर बेस्ड हे यह एक 5 सीटर कार हे जो की पूरी तरह से ऑटो मेटेड हे यह कार 150 हॉर्स पावर और 310nm का टॉर्क प्रोडूस करती हे इसके EC मॉडल में 34 किलोवॉट की बैटरी आती हे जो आपको लगभग 375 किलोमीटर की रेंज उपलब्ध करवाती हे अगर आप इस कार को फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करेंगे तो यह लगभग 1 घंटे का समय लेगी वही अगर आप इसे साधारण चार्जर से चार्ज करते हे तो यह पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 13 घंटे का समय लेगी इस कार में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जायेगे जैसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टार स्टॉप बटन, रियर usd पोर्ट्स आदि इसकी शुरवाती कीमत लगभग 15.45 लाख हे।

TATA Nexon EV

दोस्तों बात करे अपनी अगली EV कार की तो यह हे TATA Nexon EV हम आपको बता दे की भारत में EV कार रेवोलुशन की शुरुवात इसी कार से हुई हे वही आपको भारत की सड़को पर सबसे ज्यादा यही Ev नजर आएगी क्योकि इसकी कीमत भी काफी कम हे वही इसमें आपको काफी सारे भर भर के फीचर्स देखने को मिल जाते हे वही इसमें आपको जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हे यह कार दो वैरिएंट्स के साथ आती हे, जहा आपको Nexon EV Prime में 30 किलोवॉट की बैटरी देखने को मिल जाती हे जोकि आपको 312 किलोमीटर की रेंज उपलब्ध करवाती हे वही Nexon EV Max में 40 किलोवॉट की बैटरी मिलती हे जो लगभग 453 किलोमीटर की रेंज उपलब्ध करवाती हे यह कार मात्र 54 से 59 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाती हे इसमे आपको हिल होल्ड सपोर्ट, सिंगल पैन सनरूफ, वायरलेस चार्जर आदि के सपोर्ट मिल जाते हे वही जबरदस्त सेफ्टी भी इसमें देखने को मिलती हे, इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 14.49 लाख हे।

Citroen EC3 EV

दोस्तों बात करे अगली EV कार की तो यह हे Citroen EC3 Ev अगर बात करे सिट्रोने कंपनी की तो इसे बाजार में आये ज्यादा समय नहीं हुआ हे और EC3 इनकी पहली EV कार हे और इस कार में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हे इस कार में आपको PMSM मोटर मिल जाती हे जो 57ps की पावर और 143nm का टॉर्क प्रोडूस करती हे इसमें 29.2 kWh की बैटरी देखने को मिलती हे जो 320Km की रेंज देगी अगर आप इस कार को फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करेंगे तो यह लगभग 1 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी इस कार में कपनी 7 साल की बैटरी वारंटी प्रधान करती हे इस कार में आपको 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सपोर्ट देखने को मिल जाते हे अगर हम इसकी कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 12.69 लाख हे यह कार कम कीमत में काफी ज्यादा बेहतरीन कार हे।

TATA Tigor EV

दोस्तों हमारी लिस्ट की आखरी कार की बात करे तो यह एक सिडान कार हे, अगर आपको एक सस्ती सिडान EV कार लेनी हे तो यह आपके लिए काफी ज्यादा बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हे, क्योकि EV के मामले में भारत में अगर कोई बेहतरीन कंपनी हे तो वो टाटा ही हे इस कार में आपको जो मोटर देखने को मिलती हे वो 74 हॉर्स ऑवर और 117nm का टॉर्क प्रोडूस करती हे इसमें आपको 26kwh की बैटरी देखने को मिलती हे जो आपको लगभग 315 km की रेंज ऑफर करती हे इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिल जाता हे जिससे यह 1 घंटे में लगभग 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी इसमें आपको रेन सेंसिंग वाइपर, रिवर्स कैमरा सपोर्ट आदि फीचर्स देखने को मिल जाता हे इसकी शुरवाती कीमत लगभग 12.49 लाख हे।

अंतिम शब्द

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको 5 ऐसी EV कारो के बारे में बताया जो की बाजार सबसे ज्यादा लोकप्रिय हे और काफी अच्छे फीचर्स भी उपलब्ध करवाती हे हलाकि बाजार में आपको और कही सारि कारे और भी देखने को मिल जाती हे, इसके अलावा भविष्य में भी आपको काफी सारि EV कार आते हुए नजर आएगी जो की काफी काम कीमत में काफी बढ़िया वैल्यू देगी आशा हे आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा आप अपने विचार हमें कमेंट करके जरूर बताए धन्यवाद

Leave a Comment