11 लाख के अंदर आने वाली ये हे बेहतरीन कार, सेप्टी फीचर के मामले में भी हे दमदार

भारत में 11 लाख के अंदर आने वाली आपको काफी सारि गाड़िया देखने को मिल जाती हे लेकिन आज हम टाटा जो की भारत की एक कम्पनी हे, इसकी तरफ से आने वाली गाड़ी टाटा अलटरोज़ (TATA Altroz) के बारे में चर्चा करने वाले हे यह कार फैमिली के लिए भी एक काफी अच्छा विकल्प हो सकती हे क्योकि इस कार में आपको सुरक्षा के मामले में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग देखने को मिलती हे यह कार इस कीमत में काफी अच्छा विकल्प आपके लिए हो सकती हे चलिए इस लेख में इसके बारे में विस्तार से जानते हे

TATA Altroz के लुक और डिज़ाइन

सबसे पहले बात करे इस कार के लुक और डिजाइन की तो यह कार एक हैचबैक कार जिसके हिसाब से इसके लुक काफी दिलचस्पत देखने को मिलने वाले हे इस कार की चौड़ाई काफी ज्यादा होने वाली वही इसमें ड्यूल कलर का कॉम्बो देखने को मिलने वाला हे जहा आपको कार की छत का कलर काला देखने को मिलेगा वही बॉडी में आपको काफी सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जायेगे अगर इसके फ्रंट की बात करे तो इसका फ्रंट काफी ज्यादा डिजाइन्ड होने वाला हे इसके ओवेर आल लुक्स काफी ज्यादा प्रीमियम होने वाले हे

इंजन और परफॉरमेंस

tata altroz में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता हे यह इंजन 108BHP पावर एवं 140nm टॉर्क उत्पन करता हे इसके अलावा यह कार लगभग 18 किलोमीटर लीटर का माइलेज देती हे यानि की अगर आप कही लम्बे सफर में इस कार का इस्तेमाल करना चाहते हे तो यह आपके लिए एक काफी अच्छा विकल्प हो सकती हे इसके अलावा आपको इसमें मैन्युअल एवं ऑटो दोनों ट्रांसमिसियन विकल्प मिल जाते हे

सेफ्टी फीचर्स

tata altroz के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको ग्लोबल एनकैप की तरफ से 5 स्टार रेटिंग देखने को मिल जाती हे इसके अलावा भी इसमें आपको फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हे वही बैक व्हील में ट्रम्प ब्रेक देखने को मिलते हे इसके अलावा इसमें 2 airbag भी देखने को मिल जाते हे वही कॉर्नर स्टेब्लिटी कंट्रोल भी देखने को मिलता हे साथ ही में पीछे की तरफ रियर कैमरा भी देखने को मिल जाता हे यह कार सेफ्टी फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त और सुरक्षित देखने को मिलती हे

बूट स्पेस

altroz के बूट स्पेस की बात करे तो इस कार में लगभग 345 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता हे वही इसके अंदर एक लैंप देखने मिल जाता हे इसके साथ इसके अंदर 2 हुक देखने को मिलते हे जो लगभग 3 किलो तक वजन उठा सकते हे वही बूट स्पेस के निचे एक स्पेयर टायर देखने को मिल जाता हे एक हैचबैक के हिसाब से काफी बढ़िया बूट स्पेस देखने को मिलता हे

टेक्नोलॉजी और फीचर्स

tata altroz के फीचर्स की बात करे तो इसमें 2 चाबियां देखने को मिलती हे जहा एक मैन चाबी देखने को मिलेगी वही दूसरी चाबी ब्रेसलेट के रूप में देखने को मिलती हे जिसे आप बिना मेन चाबी के इस्तेमाल कर सकते हे इससे कार को लॉक अनलॉक किया जा सकता हे इसके अलावा कार को ऑन भी किया जा सकता हे इसके अलावा इंटीरियर में आपको फुट लाइट मिलती हे जो देखने में बेहद खूब सूरत लगती हे इसी के साथ आटोमेटिक स्टार स्टॉप सिस्टम देखने को मिलता हे वही इसमें लेदर सीट देखने को मिलती हे जो काफी आराम दायक हे इसके साथ आपको बड़ा मल्टी इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता हे जिसे स्टेरिंग से कण्ट्रोल किया जा सकता हे इसका इंटीरियर बेहद खूब सूरत हे इसके अलावा लम्बे सफर में यह कार काफी आराम दायक हे

कीमत एवं वैरिएंट

बात करे altroz के कीमत की तो इसकी शुरवाती कीमत लगभग 6.65 और इसका टॉप वैरिएंट 10.99 लाख का हे इसकी यह कीमत काफी ज्यादा आकर्षित हे और यह एक काफी बजट फ्रेंडली कार हे इसके अलावा इसमें आपको डीजल व पेट्रोल दोनों विकल्प देखने को मिल जाते हे

निष्कर्ष

tata altroz में आपको कम कीमत के अंदर काफी अच्छे ऑप्शन देखने को मिलते हे और इसकी कीमत ही इस कार को आकर्षित बनाती हे अगर आप को भी 11 लाख के अंदर एक अच्छी कार खरीदनी हे तो यह आपके लिए एक काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता हे

Leave a Comment