Mukul dev pass away – 54 की उम्र में ली अभिनेता मुकुल देव ने अंतिम सास, परिवार को लगा बड़ा सदमा

Ritesh
4 Min Read

एंटरटेनमेंट और टेलीविज़न इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मुकुल देव, जिन्होंने ‘जय हो’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों और कई चर्चित टीवी सीरियल्स में काम किया है, का निधन हो गया है। बीती रात उन्होंने दिल्ली में अपनी अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि मुकुल देव पिछले काफी समय से गंभीर रूप से बीमार थे और आईसीयू में भर्ती थे। मुकुल देव बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव के भाई थे। उन्होंने ‘सन’, ‘सरदार’ और कई अन्य प्रसिद्ध फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अपने करियर में उन्होंने अभिनय की दुनिया में जो छाप छोड़ी, वह हमेशा याद रखी जाएगी।

नहीं रहे अभिनेता मुकुल देव

मुकुल देव के निधन की जानकारी उनके करीबी मित्र और बॉलीवुड अभिनेता दारा सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। यह दुखद समाचार सामने आने के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर हजारों फैंस ने उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके जाने पर गहरा दुख जताया। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारों ने भी मुकुल देव को श्रद्धांजलि दी और उनके असमय निधन को फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।

बॉलीवुड के साथ साथ साउथ में कर चुके है काम

मुकुल देव ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से की थी, जिसमें उन्होंने मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ लीड रोल निभाया। इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को दर्शकों और आलोचकों से काफी सराहना मिली, और यही से उनके फिल्मी सफर की शुरुआत हुई। इसके बाद उन्होंने ‘सन’, ‘कोहराम’, ‘वजूद’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, ‘सरदार’, ‘जय हो’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘आर… राजकुमार’ जैसी कई बड़ी और चर्चित फिल्मों में काम किया। खासकर पुलिस अधिकारी और सेना से जुड़े किरदारों में उन्होंने गहरी छाप छोड़ी।

मुकुल देव ने सिर्फ फिल्मों तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री में भी उन्होंने अहम योगदान दिया। उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शोज़ में अभिनय किया, जिनमें ‘कहीं दिया जले कहीं जीया’, ‘सsshhhh… कोई है’, और ’21 सरफरोश – सारागढ़ी 1897′ प्रमुख हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘फियर फैक्टर इंडिया’ जैसे शो को होस्ट भी किया, जिससे उनकी बहुआयामी प्रतिभा सामने आई।

फिल्मी दुनिया में अपने विविध अनुभवों के साथ मुकुल देव ने क्षेत्रीय सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों जैसे ‘शरीक’, ‘जट्ट जेम्स बॉन्ड’, और ‘दिल विल प्यार व्यार’ में अहम भूमिकाएँ निभाईं। इसके अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय किया और वहां के दर्शकों का दिल जीता।

अपने लंबे करियर में मुकुल देव ने हमेशा अलग-अलग किरदारों को बखूबी निभाया और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। वे एक ऐसे अभिनेता थे जो हर भूमिका में खुद को ढाल लेते थे—चाहे वो हीरो का किरदार हो, खलनायक का या फिर एक फौजी या पुलिस अफसर का।

Share This Article